मुरलीगंज (संवावदाता चंचल कुमार) – बिहार सरकार के सात निश्चय योजनाओं में से एक आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चल रहे मुरलीगंज ब्लॉक सह अंचल कार्यालय में कुशल युवा कार्यक्रम कर रहे जून माह के लर्निंग कर रहे युवा एवं युवतीओं ने अंतिम फाइनल

परीक्षा ऑनलाइन दिया गया।जिसमें केवाईपी के रहे छात्रों ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से आज हम आत्मनिर्भर हो रहे है।आज हम लोगों के अंदर नई ऊर्जा के साथ एक नई सोच और कुछ करने की उम्मीद जग गयी है ।इस कोर्स के माध्यम से।मौके पर जिला स्किल मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि लगातार कुशल युवा कार्यक्रम कर रजे उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा हर जगह अपना केरियर को आजमा कर रोजगार के क्षेत्र में अपने को आत्मविश्वास के साथ रख पा रहे है।और किसी भी इंटरव्यू में आत्मविश्वास के साथ देकर बेहतर काम कर हुनर को नई पहचान दे रहे है।मौके पर सेंटर असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर चंचल कुमार ने बताया कि आज बिहार के युवा इस कार्यक्रम के माध्यम से आत्मनिर्भर हो रहे है।साथ ही वो स्वरोजगार के क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन के रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से।मौके पर पर्वेक्षक के रूप में लर्नर फेसिलेटरराकेश कुमार,सोनू कुमार रस्तोगी,रीना कुमारी, समेत छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...