कुमारखंड(मधेपुरा) – प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुन्दर नगर के 50 छात्र /छात्राओं का मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण दल शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए स्कूल परिसर से रवाना हुए। परिभ्रमण दल को विद्यालय परिसर से मुखिया मनोज मोदी एवं सरपंच चन्दर यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मुखिया मनोज मोदी ने कहा कि परिभ्रमण से छात्रों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है ।साथ ही प्रकृति से रूबरू हो कर प्रकृति प्रदत संपदा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं । प्रधानाध्यापक नागेश्वर ठाकुर ने बताया की छात्रों का परिभ्रमण दल कोसी बराज सहित विष्णुपद मंदिर गणपतगंज और कटैया थर्मल पावर का अवलोकन करने के लिए गई हुई है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास होता है । वहीं प्रकृति से रूबरू हो कर प्रकृति प्रदत संपदा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं । उन्होंने कहा कि छात्रों को विष्णुपद मंदिर का अवलोकन कराकर आध्यात्मिक जानकारी से लैस करना है । ताकि छात्र अपने जीवन में सदाचारी बन कर जीवन पर्यन्त अपने अपने से लोगों का मन मोह सके । मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण साह ,सचिव पिंकी देवी , रामशंकर मोदी शिक्षक क्रमशः अरबिंद पासवान, कौशल कुमार, अनिल कुमार, पूनम कुमारी , श्रुति भारती समेत विद्यालय के छात्र -छात्राएं मौजूद थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...