गया – जिलाधिकारी
अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला,२०१८ की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई और बैठक में सर्वप्रथम सभी का स्वागत किया गया है नगर आयुक्त,नगर निगम, गया द्वारा बताया गया कि सफाई के लिए पितृपक्ष मेला में कुल ३८ ज़ोन बनाए गए हैं एवं सभी जोन में एक जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही एरिया वाइज सफाई कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है देवघाट एवं विष्णुपद की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तीन पलियां रहेंगे एवं शेष स्थानों में सफाई कर्मी दो पालियों में रहेंगे और जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कहा कि कचरा उठाने के लिए एक समय निर्धारित करना होगा कि किस समय कचरा उठाया जाए।आवासन की सफाई सुबह में करवाना सुनिश्चित करें और सभी स्थलों पर साफ- सफाई,पेयजल आदि की व्यवस्था पूरी होनी चाहिए,कमी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने कहा कि १६ कार्यों के लिए टीम गठित की गई है जिसमें साफ सफाई,स्ट्रीट लाइट,जलापूर्ति,विद्युत, यातायात,आवासन स्थल, सीसीटीवी इत्यादि का जांच प्रतिवेदन अगले २ से ३ दिनों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त,नगर निगम,गया से जिलाधिकारी ने साफ सफाई के बारे में जानकारी ली, बताया गया है कि कार्य चल रहा है एवं जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा जिलाधिकारी ने सफाई करने में उपलब्ध मशीनों की जानकारी ली है जिसमें ट्रैक्टर-२६, डंपर-६, JCB-०३, डस्टबिन – ४०० इत्यादि की जानकारी भी मिली। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है विद्युत विभाग के अधिकारी से विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली एवं हाईमास्ट लाइट,उन्होंने स्ट्रीट लाइट की सूची तैयार करने को कहा साथ ही कहा कि कितनी लाइटें कार्यरत हैं कितने बंद पड़ी हुई हैं, इसकी सूची अगली बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और विद्युत के लिए आवश्यकतानुसार जनरेटर रखना जरूरी है जो बैकअप के लिए काम करें,उससे महत्वपूर्ण स्थलों पर लगवाना सुनिश्चित करें और जलपूर्ति के लिए सभी वेदियों में,कंट्रोल रूम एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगवाना सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि गया शहर में पुलिस चौकी की व्यवस्था होती है जो कुल ७२ होंगे,उनके आसपास भी पेयजल की स्थाई या अस्थाई व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, जिस से आम लोगों को भी फायदा पहुंच सके और सी सी टीवी जहां भी बंद पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द चालू कराना सुनिश्चित करें और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार की दवा सभी शिविरों में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें और बैठक में उपस्थित उप विकासआयुक्त श्री किशोरी चौधरी,नगर आयुक्त, नगर निगम, गया,अपर समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए,जिला प्रबंधक,राज्य खाद्य निगम,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी,सामान्य शाखा, उपसमाहर्ता,स्थापना शाखा, उपसमाहर्ता,नजारत शाखा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta