कांडी(झारखंड) – प्रखण्ड परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक की गई। इस शांति समिति की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी ने की। प्रखण्ड की बिभिन्न पंचायतों के गणमान्य लोगों के साथ बैठक आययोजित कि गयी। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडियो- गुलाम समदानी ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में किसी भी पर्व में सभी धर्मों के सभी लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की पूर्व से चली आ रही परंपरा वाकई सराहनीय है।ऐसे ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाय रखने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वातावरण का निर्माण वगैर समाज के प्रबुद्धजनों के सहभागिता से संभव नहीं हो सकता।

इस सहभागिता में आप सभी प्रशाशन की मदद करते हैं और प्रशाशन भी चुस्त-दुरुस्त रहती है।

जानकारी के अनुसार साथ ही थाना प्रभारी-विजय सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व में किसी प्रकार की गलत कार्य अफवाह फैलाना आदि बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। यदि गलती ,असभ्य करते पकड़े गए तो वैसे अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

साथ हीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने कहा कि बकरीद पर्व भाई-चारा का पर्व है।इस पर्व पर मिल-जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही। मौके पर-कांडी-मुखिया-विनोद प्रसाद,घटहुआँ कला उपमुखिया-अजीज अंसारी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।संवाददता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...