कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-ढबरिया में ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है।इसके पूर्व यहां के लोग बड़े ही हर्ष के साथ रहते थे,क्यों कि इस गांव में आजादी के पश्चात बिजली आयी थी।अब यहां के निवासी लाचार व अंधेरे में रहने पर विवश हो गए हैं।कांडी मुखिया-विनोद प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के पश्चात बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं यहां के लोग। साथ ही कहा कि इस गांव में फिर से ग्रामीणों को परंपरागत अर्थात ढिबरी युग मे रहने का मौका मिला है।बताते चलें कि इस गांव में बिजली की समस्या तकरीबन एक महीने से है। ग्रामीणों में एक महीने से खराब बिजली ट्रांसफार्मर पर काफी आक्रोश दिख रहा है। बिजली विभाग के लापरवाही बरते जाने के कारण बिजली की समस्या सामने आ रही है।बताते चलें कि यह समस्या इस गांव की तकरीबन एक माह से है,किन्तु कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई गांव ऐसे हैं जहां न ही बिजल के खंभे न ही तार की व्यवस्था हुई है।ऐसा लगता है ,जैसे बिजली विभाग बीमारी के हालात में है या फिर सुस्त है।बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण कांडी प्रखण्ड अत्यंत पिछड़ गया है।नेता,अधिकारी,पदाधिकारी सबको मालूम है कि कांडी प्रखण्ड के लोग किस प्रकार ढिबरी युग मे रहने पर विवश हैं।फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। updated by gaurav gupta

loading...