मऊरानीपुर (झाँसी) – हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व बी. एस. एम. स्कूल में धूमधाम से मनाया गया।

गणतन्त्र दिवस बच्चों को इस पर्व को इसी तरह से आगे भी मनाना होगा-प्रीति सैनी मुख्य अतिथि के रुप में रही मैनेजिंग डायरेक्टर,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 70 वाँ गणतन्त्र दिवस हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी धूमधाम तरीके के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूलों में बच्चों ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतन्त्र दिवस धूमधाम तरीके से मनाया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं विधालयों में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. आर. जी. शंखवार चिकित्साधीक्षक ने, तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने, कोतवाली मऊरानीपुर पर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह ने, ग्रामोदय इन्टर नेशनल कॉलेज में अरुण गुप्ता ने, माँ गायत्री विधा मन्दिर नेहरुनगर में डॉ. जी. डी. भार्गव ने, माँ गायत्री विधा मन्दिर गाँधीगंज में उमा देवी ने, बी. एस. एम. स्कूल में प्रीति सैनी ने ध्वजारोहण किया। इसी के चलते अनेकों स्थानों पर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही नगर के मुहल्ला गाँधीगंज (चौगड्डा) स्थित श्री बालाजी संकट मोचन पूर्व माध्यमिक विधालय (बी. एस. एम.) में हरवर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस बडे धूमधाम तरीके के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रही मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी ने झण्डारोहण करते हुये दीपप्रज्जवलन किया। और माँ सरस्वती की चित्र एवं देशभक्तों की चित्र पर माल्यार्पण किया। इसी के चलते मुख्य अतिथि प्रीति सैनी द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि हमें खुशी हुयी कि हमें गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधालय परिवार ने मौका दिया जिससे आज हमने गणतन्त्र दिवस के रुप में झण्डारोहण किया और उन्होनें बच्चों को भी सम्बोधित किया कि बच्चों को इस राष्ट्रीय पर्व के रुप में बढचढकर हिस्सा बराबर लेना चाहिये। क्योंकि ये दिन क्रान्तिकारियों का दिन है । इसी को ध्यान में रखते हुये हम आज जो गणतन्त्र दिवस मना रहे है इसे इसी तरह से आगे भी मनाते रहेगें। इसी के चलते कार्यक्रम की श्रृंखला में बच्चों ने कार्यक्रम में बढ चढकर हिस्सा लिया और गणतन्त्र दिवस पर अपने कदम आगे बढायें। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुशवाहा ने की। इसी के चलते वक्ताओं ने अपने वक्तव्व से बच्चों को गणतन्त्र दिवस के रुप में बताया। वक्ताओं में वरिष्ठ अध्यापिका रुबी बानो ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस दिन को गणतन्त्र दिवस के नाम से तभी से जाना जाने लगा है। वही उन्होनें स्वच्छता अभियान पर गहनता से विचार विमर्श किया। और बच्चों को स्वच्छता अभियान का भी परिचय दिया। इसी के चलते अध्यापिका रुचि सेन ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें दी। वही अध्यापक सुरेन्द्र कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन अपना देश का संविधान लागू हुआ था। इस दिन को सभी जाति एवं वर्ग के लोग एक साथ मिलकर मनाते है। इस दिन को गणतन्त्र दिवस के रुप में मनाते है। इसका मतलब है राजनीतिक नेता को चुनने का अधिकार लोग देश में लोगों के ऊपर होता है। भारत के स्वतन्त्रता सेनानियों ने कडी मेहनत और संघर्ष करके ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया है। उन्होनें हमारे लिये बहुत कुछ किया है। उसका ही नतीजा है कि आज हम अपने देश भारत में आराम से रह रहे है। वही उन्होनें बच्चों को सम्बोधित करते हुये बताया कि सभी बच्चें मेहनत से अपनी पढाई करके शिक्षा को प्राप्त करे। उन्होनें कहा कि ये ही बच्चें हमारे देश के भविष्य होते है। ये ही आगे नेता बनते है और अधिकारी बनते है। हमारे देश को आगे बढाते है देश का नाम रोशन करते हुये अपने परिवार का नाम रोशन कंरते है। साथ ही उन्होनें बच्चों से शिक्षकों का सम्मान करने व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा। इस मौके पर विधालय डायरेक्टर सौरभ भार्गव, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी, रुबी बानो, सुरेन्द्र कुशवाहा, रुचि सेन ,धनकू देवी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुरेन्द्र कुशवाहा एवं अन्त में आभार विधालय डायरेक्टर सौरभ भार्गव ने व्यक्त किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...