गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – उर्दू निदेशालय,मंत्रिमंडल सचिवालय,बिहार सरकार के योजनांतर्गत जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा आज समाहरणालय,गया में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 का आयोजन किया गया।इसके अन्तर्गत मैट्रिक,इंटर एवं स्नातक के छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में गया जिला के +2 जिला स्कूल,हादी हाशमी स्कूल, नाजरथ एकेडमी,गया उच्च विद्यालय,शताब्दी पब्लिक स्कूल, श्याम बाबू मध्य विद्यालय,मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज,गया कॉलेज एवं अन्य स्कूल/कॉलेजों के बच्चे शामिल हुए।प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर भाषण विद्यार्थी द्वारा दिया गया,जैसे मैट्रिक के लिए *हमारा प्यारा हिंदुस्तान*, इंटर के लिए *दहेज, एक लानत* एवं स्नातक के लिए *बच्चों की शादी – एक गलत रस्म* था इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उर्दू भाषी छात्र/छात्राओं को मातृ भाषा उर्दू के विशेष रूचि के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित करना एवं इनके साहित्यिक योग्यता को प्रोत्साहित करना, प्रत्येक ग्रुप के सफल 8-8 छात्र-छात्राओं को प्रथम से आठ वें स्थान तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी,प्रतियोगिता का परिणाम भाषण प्रतियोगिता का परिणाम तीन जजों पर गठित निर्णायक समिति के द्वारा दिया जायेगा,अलग-अलग अंको का औसत निकाल कर परिणामों की घोषणा की जाएगी।इसमें छात्र-छात्राएं द्वारा सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर अपने शीर्षक पर भाषण पूरी की गई,जजों में से प्रत्येक को प्रति छात्र/छात्राओं को 10-10 अंक तक दिए जाने का अधिकार है।इसके बाद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें सईद असदक,सहायक उर्दू अनुवादक, कोंच प्रखंड द्वारा स्वागत एवं प्रारंभिक उदगार कार्यक्रम किया गया।इसके बाद कार्यशाला में उपस्तिथि सभी उर्दू कर्मियों का अपना अपना परिचय दिया गया और इसके बाद दक्षता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें उर्दू निदेशालय द्वारा उर्दू का विभिन्न विषयों पर प्रशन पत्र तैयार किया गया था जिससे वहां उपस्थित उच्च वर्गीय/निम्न वर्गीय लिपिक,सहायक अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक को उन सवालों का जवाब लिखित रूप में दिया गया है इसके बाद महफ़िल ए जौक ए शौक कार्यक्रम में उर्दू कर्मियों द्वारा अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया गया।अंत में मो० इश्तेयाक अजमल,जिला स्थापना उप समाहर्ता प्रभारी जिला उर्दू कोषांग द्वारा सभी को संबोंधन करते हुए कार्यक्रम को सफतापूर्वक समाप्त किया गया है इस कार्यक्रम में कुल 33 बच्चों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता,मो० इश्तेयाक अजमल,नजारत उप समाहर्ता,मो० इस्तबा हुसैन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मो० नौशाद आलम,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,मो० कबीर, जिला उर्दू भाषा कोषांग के कर्मी एवं अन्य उपस्तिथि थे।updated by gaurav gupta
Home आज की खबरनामा उर्दू भाषा कोषांग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला एवं विद्यार्थी प्रोत्साहन प्रतियोगिता 2017-18...