पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. जबकि एचएस प्रणॉय को पैर में समस्या (कॉर्न) के बावजूद कोर्ट पर उतरना पड़ा और वह पहले दौर में ही हार गए.साइना को डेनमार्क की सोफी डहल को 21-15 21-9 से हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा, जबकि सिंधु ने भी एकतरफा मुकाबले में डेनमार्क की ही नतालिया कोच रोड को 21-10 21-13 से हराया दिया . किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में ही हांगकांग के चेक ली यी को 21-17, 21-18 से हराया . और उधर, पी. कश्यप ने डेनमार्क के हंस क्रिस्टियन विटिंगहस को 21-14, 21-18 से मात दी .
वही श्रेयांश जायसवाल के खिलाफ मैच के दौरान प्रणॉय पूरी तरह से असहज दिखे और उन्हें 4-21 6-21 से हार का सामना करना पड़ा. बीडब्ल्यूएफ के नए नियमों के तहत शीर्ष 15 एकल खिलाड़ियों के लिए साल में होने वाले 12 सुपर 1000, सुपर 750 और सुपर 500 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य है और प्रणॉय ने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया में पहले दो सुपर 500 टूर्नामेंट में नहीं खेलने के कारण उनके पास यहां उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
एक अन्य मुकाबले में बी. साई प्रणीत ने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21-11, 17-21, 21-17 से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी शुरुआती दौर पार कर ली है. मिश्रित युगल में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही.