दिल्ली :- आसिफा गैंग रेप आज ये एक बड़ा मुद्दा बन चूका है जो की धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है , आठ साल की वो मासूम बच्ची जिसके साथ कुछ दरिंदो ने वो दरन्दिगी दिखाई जिसके बाद आज वो मासूम हमारे बिच नहीं रही वही दिल्ली में जगह जगह पर जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में हुए बच्चियों से रेप के विरोध में आवाज़ उठ रही है , आम इंसान से लेकर राजनैतिक पार्टी के लोग भी अब इस घिनौने रेप कांड का विरोध कर रहे है और हो भी क्यों न क्युकी ये मुद्दा हमारी बेटियों के सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है , लोगो की मांग है की आरोपी को फाँसी दो , ये आक्रोश लोगो की जनता में दिख रहा है , कठुआ गैंग रेप ही नहीं बल्कि अलग अलग जगहों पर हुए मासूमो के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर उनका गुस्सा बहार आ रहा है , बीते कुछ दिनों में दिल्ली में हुए रेप भी अलग कहानी पेश करती है , लोगो द्वारा जगह जगह पर कैंडल मार्च निकाले जा रहे है… आज बुराड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कठुआ में हुई दरिंदगी के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और आरोपी को फॉसी की सज़ा देने की मांग की ! अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क

loading...