दिल्ली सरकार प्रदूषण के उन्मूलन व उससे निपटने के सम्बन्ध में तैयारी कर रही हैं इसी के सम्बन्ध में राजधानी दिल्ली के सबसे अधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार में ‘एंटी स्मॉग गन’ का ट्रायल किया गया.
एंटी स्मॉग गन बनाने वाली कंपनी क्लाउड टेक है. बीबीसी ने कंपनी के सीईओ सुशांत सैनी से पूछा कि ये गन कैसे काम करती है और कितनी असरदार है.
सुशांत ने कहा, ” स्मॉग को देखते हुए इसे विकसित किया गया है. इसे किसी एक जगह पर फिक्स किया जा सकता है या फिर ट्रक पर रख ” कर पूरे शहर में घुमाते हुए पर्यावरण को साफ किया जा सकता है.”
उन्होंने कहा, “इससे 100 मीटर के दायरे में धूल की समस्या से पूरी तरह राहत मिलेगी. हमने इसका सफल प्रयोग कर रखा है.”
प्रदूषण निरंतर पुरे पारिस्थितिक तंत्र में विनाश फैलाता है और मनुष्य के अलावा यह पेड़ पोधो और जानवरो के जीवन को भी प्रभावित करता है वायु प्रदुषण की वजह से ही पृथ्वी पर सूर्य की हानिकारक गर्म किरणे पर्यावण को प्रभावित कर रही हैं क्योकि प्रदूषित हवा
गर्मी को वापस आकाश में जाने से रोकती हैं वायु प्रदुषण मृत्यु दर को बढ़ने वाली घातक बीमारियों जैसे की फेफड़े के विभिन्न विकार और यहाँ तक की फेफड़े के कैंसर के प्रसार में भी योगदान दे रहा हैं
इन सभी बातो से निजात पाने के सम्बन्ध में यह एक सकारात्मक कदम हैं