गया(बिहार) – जिला के बेलागंजप्रखंड के रेवाङा गांव के एक निर्धन तबके के ग्रामीण के घर मेंगुरुवार की रात लगभग-11बजे अचानक आग लगने से एक गाय उसका बच्चा और एक बकरी की झूलसकर मौत हो गई और साथ ही खाने वाले अनाज,वस्त्र,बर्तन सहित खाट,चौकी और सारे समान जलकर नष्ट हो गए एवं अगलगी में पीङित गया पासवान का लगभग डेढ़ लाख रूपये मूल्य की संपति का नुकसान का अनुमान है ग्रामीणों के अनुसार, अचानक गया पासवान के घर में आग की लपट देखकर गांव के लोग दौड़े और देखते-देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह लोगों नियंत्रण किया लेकिन सुबह तक आग की चपेट में आने से उसकी गाय, बछङा और बकरी सहित तमाम समान जलकर नष्ट हो गए इस पंचायत के मुखिया गायत्री देवी पूर्व सरपंच सुदर्शन पासवान,समाजसेवी वसीम अंसारी,पूर्व मुखिया सुरेश पासवान ने संबंधित पदाधिकारियों से अग्नि पीङित गया पासवान को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...