दिल्ली :- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज दिल्ली में खेलेगी टीम इंडिया । भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा मैच ! विराट इस पहले ही मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेंगे। वहीं भारत के ये मैच जीतते ही पाकिस्तान की टीम टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम बन जाएगी। यहां तक कि सीरीज के दो मैच जीतने और एक हारने पर भी पाकिस्तान की टीम नंबर 1 रहेगी, जबकि टीम इंडिया की रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उसकी रैंकिंग अभी 5 है।लेकिन न्यूज़ीलेंड की रैंकिंग पर काफी फर्क पड़ेगा ! मौजूदा टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड अभी 125 प्वाइंट के साथ नंबर 1 टीम है। यदि पहले मैच में वो भारत से हार जाती है तो उसके अंक घटकर 121 हो जाएंगे। इसके साथ ही 124 अंकों के साथ अभी नंबर 2 पर मौजूद पाकिस्तान नंबर वन बन जाएगी।
– वहीं, भारत 116 प्वाइंट के साथ अभी 5वें पायदान पर है। ये मैच जीतने के बाद उसके अंक तो 118 हो जाएंगे, लेकिन रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अनुभवी आँखें न्यूज़
आखिर कैसे टीम इंडिया के जीत से जुड़ा है पाकिस्तान का रैंकिंग में नंबर 1 होना !
loading...