शामली:- कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी में शराब के नशे में धुत ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते घायलों को उपचार के लिए शामली लाया गया। गांव भारसी निवासी संजय पुत्र ओमपाल पंकज पुत्र राजकुमार अपने घर पर बैठे हुए थे। आरोप है कि रात्रि 9:30 बजे के लगभग छुट्टी पर आये आईटीबीपी में तैनात राहुल व अन्य लोग शराब के नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचे। और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज व अभद्रता करने लगे विरोध करने पर उक्त लोगों ने बंदूक से गोली चला दी और लगातार फायरिंग करते हुए हत्या का प्रयास किया। घटना के दौरान संजय, पंकज सहित गली से गुजर रहे 17 वर्षीय आर्यन पुत्र विजय भी गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है पूर्व में भी जवान मारपीट घटनाओ को अंजाम दे चुका है। घायलों को डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उपचार के लिए शामली रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद स्थानीय भारी पुलिस बल ने आरोपी लोगों के मकान पर दबिश दी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी चौधरी का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए तनुज शर्मा की रिपोर्ट !