कांडी: थाना क्षेत्र के पांच गांवों में कांडी पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।जिसमें दो क्विंटल जावा महुआ, डेढ़ क्विंटल सूखा महुआ तथा पैतिस लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया। साथ ही शराब बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने अवैध देशी शराब बनाने वाले के विरुद्ध छापेमारी अभियान अधौरा गांव से शुरू किया जहां पर लगभग सौ किलो जावा महुआ व पांच लीटर देशी शराब जप्त किया गया। जबकि खुटाहेरिया गांव में तीस किलो जावा महुआ सहित अस्सी किलो सूखा महुआ बरामद किया गया। वहीं लमारी गांव के नवडीहवा टोला तथा पिपरडीह गांव के रामगढ़ टोला से पंद्रह लीटर देशी शराब व दस किलो जावा महुआ बरामद किया गया। इधर घोडदाग गांव के सुदामा राम के यहां छापेमारी के दौरान बीस लीटर देशी शराब के साथ साठ किलो जावा महुआ व सतर किलो सूखा महुआ भी जप्त किया गया। देशी शराब के अवैध संचालक सुदामा राम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले गई। इस अभियान में ए एस आई सुदामा पांडेय तथा महेंद्र पासवान सहित पुलिस बल शामिल थे।इस संबंध में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वैसे लोग स्वतः इस धंधा को छोड़ दे। वर्ना जेल जाना तय है।

संवाददाता-विवेक चौबेसंवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...