धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी सेन्य अस्पताल में नवनिर्मित सर्वधम मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को कलशयात्रा के साथ हुआ इस मौके पर सैन्य अस्पताल मंदिर परिसर में आए आचार्य जितेंद्र

कुमार त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि स्थापित की और साथ ही अग्नि कुंड में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय कुमार व उनकी पत्नी पुनम कुमारी सहित कई अधिकारियों व जवानों से आहूतियां दिलवाई।इधर सैन्य अस्पताल के जवानों द्वारा मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए लोगों ने भंडारा का प्रसाद पाकर धन्य हुए।वहीं संध्या जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सैन्य अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में आए दर्शको ने भक्ति गीत

पेश कर सभी का मन मोह लिया।सभी आए भक्तों ने जागरण कार्यक्रम को देख आए अतिथियों ने खूब प्रशंसा सैन्य अस्पताल के अधिकारियों व जावानों का किया, वहां आए हुए अतिथियों ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर होते रहना चाहिए और सैन्य अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय कुमार को आए अतिथियों ने मंदिर नवनिर्माण को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी।इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय कुमार,पत्नी पुनम कुमारी,कर्नल नीलम दीक्षित,कर्नल संतोष त्रिपाठी,ले कर्नल नरेंद्र कुमार,ले कर्नल एस एस दास,मेजर शिव शंकर दुबे,मेजर प्रियंका राठौड़, मेजर ,कैप्टन अभिनव सरमाणिक,नयाब सुबेदार मोहन सिंह,नयाब सुबेदार मनीष कुमार ओझा, सुबेदार नागराजन,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

loading...