बनमनखी(पूर्णिया) – अनुमंडल अस्पताल में बच्चे की मौत पे हुई तोडफ़ोड़ , वही मृतक के पिता ने बताया

संजीव कुमार जानकीनगर निवासी अपने परिवार के साथ बनमनखी के गंगेली आये हुए हैं,उन्होंने बताया की बुधवार को मेरे बच्चे को A.N.M द्वारा टीकाकरण हुआ, परिजनों का आरोप है की A.N.M द्वारा तीन सुई एक बार में ही लगा दी गई,कुछ घंटों बाद अचानक बच्चे की हालत नाजुक बन गई, लगभग बच्चे की मौत 3 से 4 घन्टे में हो गई, मृतक के परिजन बनमनखी अनुमंडल अस्पताल बच्चे को लेकर पहुंचे वही डॉ सुभाष ने बच्चे को देखा तो उसकी मौत पहले से हो चुकी थी, वही सोशल मीडिया पर वायरल हुई मैसेज में कहा गया की बनमनखी अस्पताल में A. N. M द्वारा गलत सुई से बच्चे की मौत हुई | हमारे संवाददाता द्वारा जब निरीक्षण किया गया तो अनुमंडल अस्पताल के

डॉ सुभाष कुमार ने बताया की बच्चा मृत अवस्था में लाया गया था,बच्चे की मौत पहले से ही हो गई थी, डॉ सुभाष कुमार ने कहा की और भी बच्चों का टीकाकरण हुआ, लेकिन इस तरह का मामला नहीं हुआ है, अगर इस तरह की घटना सामने आ रही है तो यह जांच से ही स्पष्ट होगा |मृत बच्चों को देखते हुए लोगों का गुस्सा फूटा , अस्पताल में हुई तोडफ़ोड़ ,इस मामले को लेकर जनअधिकार पार्टी गोपाल सिंह व जितेंद्र यादव अन्य सभी कार्यकर्ता भी पहुचें परिजनों के लिए न्याय की माँग की , घटना की जानकारी मिलते ही पहुचे अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार , पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा‍या , मृत बच्चे को जाँच के लिए पूर्णिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जाँच के बाद ही मौत के कारणों का पर्दाफाश होगा तथा दोषी होने पे कारवाई की जाएगी, मृतक के परिजनों के द्वारा बनमनखी थाना में प्राथमिकता भी दर्ज कर ली गई है , वही जनअधिकार पार्टी पूरी तरह सहयोग में जुटी रही व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी की गई, रिपोर्टगौरव गुप्ता, बिट्टू कुमार

loading...