गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में मगध प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी,अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के राजस्व न्यायालयों में लैंड सीलिंग प्रिवेंशन,लैंड सीलिंग मिसलेनियस,भू अर्जन,दाखिल खारिज,भू दान,अतिक्रमण,रेंट फिक्सेशन,एवं मिसलेनियस मामलों से संबंधित लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और सभी जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता,डीसीएलआर के राजस्व न्यायालय में संबंधित लंबित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की गई है औरउल्लेखनीय है अध्यक्ष राजस्व पर्षद द्वारा 3 माह पूर्व की गई समीक्षा में राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु मगध प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी,अपर समाहर्ता, डीसीएलआर को निर्देश दिया गया था दिए गए निर्देश के आलोक में लंबित मामलों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा आज की गई और समीक्षा में पाया गया कि विगत 3 माह में अत्यधिक मामलों का निष्पादन किया गया है इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जनवरी 2019 तक अवशेष सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर देने का निर्देश दिया है इस बैठक में सचिव राजस्व पर्षद, संयुक्त सचिव राजस्व पर्षद, जिलाधिकारी औरंगाबाद,मगध प्रमण्डल के सभी जिलों के अपर समाहर्ता,डीसीएलआर एवं आयुक्त के सचिव उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...