नई दिल्‍ली: देश में वस्‍तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद उर्वरक के दाम में मामूली कमी आएगी. केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को यह बात कही.

उन्होंने कहा कि उर्वरक पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिए जाने के बाद उर्वरक के दाम में यह गिरावट आएगी. सरकार का यह निर्णय किसानों के हित में लिया गया.

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा कि जीएसटी की नई घटी दर से किसानों पर 1,261 करोड़ रुपये का बोझ कम होगा.

उन्होंने कहा, जीएसटी दर को पहले के 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने से यूरिया, डीएपी, एमओपी और दूसरे मिश्रित उर्वरकों के दाम मामूली रूप से कम होंगे. उन्‍होंने दावा किया कि उर्वरक पर जीएसटी की कम की गई दर से ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि आएगी.

loading...