बनमनखी(पूर्णियां) – अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी क्षेत्र के मधुमेह, उच्च रक्तचाप,( ब्लड प्रेशर )सहित अन्य असंक्रामक रोगों से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं निदान की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विगत कई दिनों से बंद इस सुविधा का संचालन पुनः प्रारंभ कर दी गई है । इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन ने बताया कि उक्त रोगों से पीड़ित मरीजों की इलाज अब प्रत्येक दिन किया जाएगा । विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों एवं असहाय मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष रूप से अस्पताल परिसर में वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा उनकी समान्य स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस सुविधा के सफल संचालन हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।अब ऐसे मरीजों को निराश होकर लौटने की आवश्यकता नहीं है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए रोगी कल्याण समिति के सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता ने कहां की लंबे समय से बंद इस सुविधा के संचालन होने से विशेषकर गरीब एवं असहाय वृद्धजन लाचार बेवस आम मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा इस प्रकल्प के प्रारंभ होने से बनमनखी वासियों में उत्साह का वातावरण व्याप्त है ।आम मरीजों के हित में उठाए गए इस कदम से रोगी कल्याण समिति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रतिआभार व्यक्त किया है । updated by gaurav gupta

loading...