गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यलय राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि कोंग्रेस पार्टी ने रोफल के मुद्दे पर पूरे देश को गुमराह कर रही है देश की सेना का अपमान किया है रोफल को जिस तरह कोंग्रेस ने मुद्दा बनाया उससे यह साबित हो गया कि यह लोग अपने लाभ के लिए देश के सम्मान और सुरक्षा से भी सौदा कर लेंगे।धरना देनेवालो मे महामंत्री प्रशांत कुमार, गोपाल यादव, राजेश चौधरी, राजेश कुमार आदी लोग शामिल थे।updated by gaurav gupta

loading...