गया बिहार से रिपोर्ट राजकुमार, धीरज गुप्ता – गया जिला अंतर्गत नीमचक बथानी प्रखंड के सरेन पंचायत में वन विभाग के जमीन पर कच्चा मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है उक्त घटना के बारे मे ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम सरेन के वन विभाग के ज़मीन जिसका खाता संख्या1022 प्लॉट संख्या 4782 रकवा 10 डिसमिल है यह जमीन वन विभाग की है और हमलोग इस पर वृक्षारोपण करना चाहते हैं लेकिन इस ज़मीन पर सरेन गाँव के संजय यादव रंजीत यादव राजभलभ यादव पिता तोड़ी यादव ग्राम सरेन ने ज़बरन कब्ज़ा करके इस पर कच्चा झोपड़ी बना लिया है और अब इस पर पक्का मकान बनाने के इरादे से छर्री बालू ईंट आदि इकट्ठा कर इसे बनाने का प्रयास कर रहा है। जब ग्रामीणों ने उस ज़मीन पर वृक्षारोपण करने के लिए गए तो सभी भाइयों अपनी दबंगई से भगा दिया है और इस बात की जानकारी तत्कालीन जिला अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह को भी लिखित शिकायत दिया गया है और उपमुख्यमंत्री सह वन पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी जी को भी दिया गया है तथा वन विभाग के द्वारा पत्र भेज कर जाँच कर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है लेकिन इस पर अबतक कोई सुनवाई नही हुआ है इसलिए ग्रामीणों रोष व्याप्त है। updated by gaurav gupta

loading...