नई दिल्ली: दिल्ली के लोग अभी 100 रुपये किलो टमाटर के दाम से उबर भी नही पाए कि अब प्याज के दाम में एकदम उछाल आम लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के थोक दाम जहां दो हफ्ते ₹4 से ₹9 प्रति किलो थे वो अब ₹10 से ₹18 प्रति किलो हो गए हैं. यानी दो हफ्ते में 100 फीसदी का उछाल यानी दोगुना महंगा हुआ प्याज.

देश की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के आढ़ती राजिंदर शर्मा के मुताबिक- “मध्य प्रदेश में जो प्याज सरकार ने किसानों से खरीदा था वो ज़्यादातर बरसात में भीगकर सड़ गया है और ऐसे में ज़्यादा प्याज नही बचा है साथ ही हाल में प्याज के भाव कम रहने से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में किसानों ने प्याज कम बोया है और जो बोया भी है वहां बरसात कम होने से पैदावार कम रहने का अनुमान है जिसके चलते आने समय मे प्याज़ की सप्लाई बाधित और दाम अभी और बढ़ने की संभावना है.

आपको बता दें कि देश मे इस साल 215.6 लाख टन प्याज की पैदावार का अनुमान है जबकि बीते साल ये 209.3 लाख टन प्याज की पैदावार हुई थी. यानी बीते साल से ज़्यादा प्याज पैदा होने के बावजूद दाम बढ़ रहे हैं.

loading...