बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर गया समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गई इस बैठक में बताया गया कि गांधी मैदान स्टेडियम में पूर्वाहन 9:05 बजे माननीय शिक्षा मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा और इसके उपरांत 9:30 बजे आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा गांधी मंडप गया में, 9:40 में आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।समाहरणालय में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा 10:15 में तथा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा 10:30 में तथा पुलिस लाइन में 11:00 बजे झंडा तोलन किया जाएगा, महापौर नगर निगम द्वारा 10:40 बजे नगर निगम गया में तथा 11:00 बजे जिला परिषद में अध्यक्ष,जिला परिषद गया द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा एवं अपराह्न 2:30 बजे हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा और संध्या 6:30 बजे से हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन दिए गए निर्देश के अनुसार ससमय कर लेने को कहा,इस परेड में एसएपी, बीएमपी 3, डीएपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड पुरुष शहरी, होमगार्ड महिला शहरी, एनसीसी, अग्नि दस्ता, डीएवी, ज्ञान भारती, क्रेन मेमोरियल स्कूल के एक एक प्लाटून एवं स्काउट एंड गाइड,जूनियर विंग के दो प्लाटून भाग लेंगे।इस बैठक में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता गोपनीय शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta