बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया 01 जुलाई से 15 जुलाई 2019 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज शहरी क्षेत्र में 5 स्वच्छता रथ पर सफाई कर्मी एवं स्वयंसेवक झाड़ू के साथ सवार होकर शहर के विष्णुपद मंदिर परिसर एवं उसके आस पास के क्षेत्र, सिकरिया मोड़,गया रेलवे स्टेशन एवं शहर के विभिन्न भागों में सफाई करने एवं स्वच्छता का अलख जगाने निकले एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है इस अवसर पर डीजीएम आईओसीएल प्रमोद रंजन,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,नगर आयुक्त कंचन कपूर, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे इसके उपरांत समाहरणालय सभाकक्ष में आईओसीएल के डीजीएम द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को सम्मानित किया गया है इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई है जिसमें शपथ लिया गया कि स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए दूसरे को भी जागरूक करेंगे एवं हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे। उन्होंने कहा कि गया तीर्थ स्वच्छता आईकॉनिक के रूप में भारत सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है भारत सरकार और आईओसीएल पीएसयू पार्टनर के रूप में यहां स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे हैं आईओसीएल, जिला प्रशासन गया के साथ विभिन्न कार्यक्रम करेगी और जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट,वाटर एटीएम पॉइंट,सूर्यकुंड का सौंदर्यीकरण,स्विपोंन राइटिंग मशीन,डीलक्स पब्लिक टॉयलेट का निर्माण,तीर्थयात्री कक्ष इत्यादि का निर्माण करेगी। updated by gaurav gupta

loading...