अनुभवी आंखें न्यूज डेस्क 

कौशल मिश्रा की रिपोर्ट

दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के 14 सेनानी को पुलिस ने एम एस यू ऑफिस से गिरफ्तार किया गया।

एक दिन पूर्व एम एस यू ने घोषणा किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एम्स शिलान्यास का पत्थर और संग्रहित ईंट सौंपा जायेगा जिसकी तैयारी एम एस यू ने शुरू कर दिया था और आंदोलन कि तैयारी कर रहे एम एस यू सेनानी को पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी जिसकी सूचना किसी को भी नहीं दिया गया सभी को गिरफ्तार कर एम एस यू के आंदोलन को समाप्त करने का कोशिश किया गया लोकतांत्रिक देश में अपनी आवाज उठाने का अधिकार हमे मिलता हैं लेकिन हमारे साथियों को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया हैं इससे साफ प्रतीत होता हैं की लोकतंत्र का यहाँ नेता और प्रसासन कोई महत्व् नही दे रहे

अपने जायज मांग के लिए भी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाता हैं जिसकी सूचना किसी को नही दी जाती हैं यह लोकतांत्रिक अधिकार का हनन नहीं तो और क्या हैं जिस दरभंगा aiims की घोषणा वर्ष 2015 में किया गया था लेकिन घोषणा के 6 साल बाद भी aiims का मिट्टीकरण नहीं होना aiims निर्माण में सरकार की मंशा को स्पस्ट् कर रहा हैं एम एस यू के द्वारा इसी वर्ष 8 सितंबर को aiims स्थल पर शिलान्यास करने का घोषणा किया था लेकिन प्रसासन् ने यह कह कर अनुमति नहीं दिया कि आप इसके लिए अधिकारी रूप से नियुक्त नहीं हैं सिर्फ सरकार ही aiims का शिलान्यास कर सकता हैं और आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन दरभंगा हो रहा था ऐसे में मुख्यमंत्री तो शिलान्यास करने के लिए सक्षम हैं यह बात एम एस यू के सेनानी केह रहे थे और मुख्यमंत्री को शिलान्यास पत्थर सौंपने कि तैयारी में थे लेकिन प्रसासन ने सभी को एम एस यू ऑफिस से ही ग्रिफ्तार कर लिया इस बीच गरिफ्तारी के वक्त एम एस यू के सेनानी दरभंगा एम्स चालू करो का नारा लगाते रहे और पुलिस छात्रों को गरिफ्तार कर ले गयी एम एस यू के सेनानी काफी जोश में दिखे एम एस यू के राष्ट्रिय अध्यक्ष आदित्य मोहन संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल गोपाल चौधरी अमन सक्सेना विद्या भूषण राय अनिश चौधरी धर्मेंद्र यादव रोहित तिवारी नीरज जी राहुल कुमार कुंदन झा रामशंकर झा सत्यम झा उदय नारायण झा को पुलिस द्वारा गरिफ्तार कर लिया गया एम एस यू के सेनानी ने कहा प्रशासन ने हमें फिर से आंदोलन करने से रोका हैं लेकिन हमारे हौसले को प्रसासन नहीं रोक सकता संघर्ष और भी तेज किया जायेगा जब तक एम्स का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा सरकार एक हि योजना के नाम पर बार बार राजनीति कर रही हैं जिस एम्स का अब तक उद्घाटन होना चाहिए था उस एम्स के नाम पर सरकार और उनके मंत्री अब तक सिर्फ राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं और आज मुख्यमंत्री राजनीति करने दरभंगा आ गए जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं हमारा नारा हैं चाहे फूटे माथ कपार दरभंगा एम्स अप्पन अधिकार।। देर रात 8 बजे बहादुरपुर थाना ने सभी 14 सेनानी को रिहा कर दिया गया।

loading...