गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – बौद्ध गया मे चापाकल पाने पर गॉंव के सभी लोग बोले बहुत बहुत धन्यवाद भी दिए,बीते दिनों में स्वयं सस्था सेवि विवेक कुमार कल्याण व वियतनामी अतिथि Hien Hoang,THIEN TAI एवं DIEU THU के सहयोग -प्रस्ताव से ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल की व्यवस्था की जा रही है इसी कड़ी से समेकित सस्था चेयरमैन विवेक कु कल्याण ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के दुष प्रभावों व प्रकृति सम्पदा को बचाये रखने की बात कही। अतः उन्होंने इस मुहिम से लोगों को इंगित करते हुए कहा जिस प्रकार प्यास लगने पर पानी की कीमत का एहसास होता है उसी प्रकार हवा नही रहेगी पेड़ नही रहेगा तो हम अपनी जीवन की कल्पना भी नही कर सकते। गौरतलब है की लोगों में पेड़ लगाने की उत्सुकता जागी व मौजूदा गाँव-अर्जुन बीघा और छोटकी बभनी* के दलित क्षेत्रों में चापाकल के माध्यम से पानी व अनाज बिस्किट पाकर लोगों में खुशी का माहौल दिखा। ग्राम के सेकड़ो लोग ने संस्था के सभी लोगो को प्यार भरा स्वागत किये गये। updated by gaurav gupta

loading...