- मटिहानी (बेगुसराय ):-आज सैदपुर एमा पँचायत के सैदपुर ग्राम में पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी देने हेतु संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
आयोजन का उद्देश्य नीति आयोग आकांक्षी जिला बेगुसराय में स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को ग्रामीणों में सुधार लाना ।
जानकारी के आभाव और परम्पगत चले आ रहे गलत व्यवहार के कारण अक्सर लोग कुपोषण ओर बीमारी के शिकार बनते है ,इस शिकार होने वाले में बच्चो और महिलाओं की संख्या बहुत ही ज्यादा है।
ये जानकारी देते हुये पिरामल फाउंडेशन राज्य पोषण विशेषज्ञ नीलमणि ने साथ मे यह भी कहा ही हमारे आस बहुत से ऐसे खाद्द पदार्थों की उपज होती है जिसे हम बिना खास पूजी लगा के प्राप्त कर आपने ओर पूरे परिवार का पोषण सही कर सकते , अगर पोषण सही रहेगा तो हम बीमार भी कम परेगें।
उन्होंने विस्तार से आस पास उपजने वाले खाद्द की जानकारी और उसके फायदे के बारे में बताया।
साथ ही पिरामल फाउंडेशन के डीटीम गोपाल कृष्ण चौधरी ने बच्चो चमकी बुखार के बचाव और होने के बाद उसके उपचार के क्या करना चाहिये इसके बारे बताया।
अडिटीम पीयूष विश्वास द्वारा अभी चल रहे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे बताया ,उन्होंने जिंक ओआरएस के उपायों किस तरह करना है इसके बारे में बताया।
स्वस्थ भारत प्रेरक (टाटा ट्रस्ट) अभिषेक कुमार द्वारा छह चरणों मे हाथ धोने का प्रदर्शन कियागया औऱ उसके फायदे बताये गये।
आज के इस सँध्या चौपाल में प्रोजेक्टर से कुछ पोषण और स्वसाथ सम्बंधित वीडियो को भी दिखयगा जिसे सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बहुत ध्यान पूर्वक सुना।
वहाँ मौजूद ग्रामीण मोहमद आकिब ओर परबेज पर पूछने यह चौपाल कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिये बहुत ज्ञानवर्धक है इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो मे बराबर होना चाहिये ,इससे बहुत कुछ सिख मिलती है और हमारे व्यहार में भी परिवर्तन होगा ,इन सही जानकारी होने कारण हमारा परिवार और गांव स्वस्थ रहेगा।
इस अवसर पे पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ मो वकील ,कृष्ण कुमार पोद्दार ,अर्चना कुमारी एवम मोहम्मद अख्तर,मंगल तांती,मधुसूदन कुमार,अजय, राजा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता
loading...