नई दिल्‍ली: नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बहुप्रचारित प्रस्तावित फोन जियोफोन के बारे में अद्यतन जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध करवाने का फैसला किया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में पहल की है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक दिया है जहां इच्छुक लोग अपना नाम, ईमेल व फोन नंबर दर्ज करवा सकते हैं. इन्हें जियोफोन के बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.

कंपनी यह फोन 1500 रुपये की जमानती राशि पर बेचेगी. यह राशि तीन साल बाद फोन वापस देने पर लौटा दी जाएगी. जियोफोन 4जी प्रौद्योगिकी पर आधारित फोन होगा. कंपनी का कहना है कि फोन की बुकिंग 24 सितंबर से ऑनलाइन के साथ-साथ रिलायंस रिटेल व जियो स्टोर पर शुरू होगी.

फोन की आपूर्ति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. सूत्रों ने बताया, जियो फोन किसी तीसरी कंपनी द्वारा बनाया जाएगा और इसका विपणन रिलायंस रिटेल करेगी. जियो केवल अपनी सेवाएं इसके साथ सम्बद्ध कर रही है. पंजीकरण करवाने वाले इच्छुक लोगों को जियोफोन की बुकिंग, उपलब्धता आदि की जानकारी दी जाएगी.

loading...