पूणियां(संवाददाता अशोक कुमार) – पुलिस अधीक्षक दया शंकर के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना अध्यक्ष /ओपी अध्यक्ष को जिले में शराबबंदी को पूर्णता लागू करने हेतु शराब की बरामदगी तस्करों /अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में आज बायसी थाना पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं शराब बरामदगी हेतु एनएच 31 पर स्थित समेकित जांच चौकी दालकोला की ओर से आ रही सिल्वर रंग का XUV 500 रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 PA 6466 को रुकने का इशारा किया गया । इसी बीच वाहन चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया । पुलिस
के द्वारा वाहन को जप्त कर तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में उक्त वाहन में छुपाकर कुल 389.37 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त : मोहम्मद अहमद, पिता – मोहम्मद नजाम, साकिन – चकवा, वार्ड नंबर- 11 डगरूआ, थाना- गढ़वा, जिला पूर्णिया ।
बरामदगी : अवैध विदेशी शराब कुल 389.37 लीटर ।
सिल्वर रंग का XUV 500 R.N – BR 11 PA 6466
updated by gaurav gupta