अतिक्रमण आहर पाइन को अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया गया निर्देश                                                बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया आयुक्त मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मगध प्रमंडल के अंतर्गत सुखाड़ की स्थिति में उपलब्ध सिंचाई के जल स्रोतों यथा नहर, आहर, पइन एवं अन्य जल स्रोतों में उपलब्ध पानी का बेहतर उपयोग करने तथा नहर एवं पाइन के अंतिम बिंदु तक पानी उपलब्ध कराने को लेकर प्रमंडल स्तरीय बैठक की गई है
बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 267 आहर, पाइन का सर्वे कराया गया है जिनमें से 67 आहर, पाइन अतिक्रमित पाया गया है आयुक्त महोदय ने सभी अतिक्रमित आहर,पाइन की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने तथा इसकी प्रतिलिपि जिला अधिकारी एवम आयुक्त कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिया है सूची के अनुसार अतिक्रमित आहर, पाइन में अतरी का सिर्फला, बेलागंज का कचानपुर, रौना, कमालपुर, बेलागंज, बिरधारी बिगहा, पनारी, मांझर, मांझर पाई बीगहा, छड़ीता कोरवन्थू, पिपरा, धुंडवा एवं कोरियामा, बोधगया का मोराटाल, डोभी का निगरी, डुमरिया का राजा बांध, सलैया, कशा बांध एवं शलैया, फतेहपुर का जेठियन, गुरुआ का सोंडीहा,मथुरापुर, पहड़ा एवं बरौंधा, इमामगंज का बड़का कड़ासन, ताराबारा एवं पचड़ा, खिजरसराय का बाना, पचरुखी, मंडई, केनी, हेमारा, केवाड़ी, उचौली, सरबहदा, कटारी एवं लोदीपुर, कोच का हिच्छापुर, आंटी, कोच, अमाड़ा एवं सियाढी, मानपुर का शादीपुर, ननौक, सोहाईपुर, बारा, सोंधी, नौधरिया एवं बतीयारी मोहड़ा के सेवतर, जेठीयन दसाइन, नीमचक बथानी के घनसुरा कटेरी, कमालपुर, कटारी, बांदी मनीयारी, खुखड़ी एवं सिमरौका, टनकुप्पा का नारायणपुर तिरलोकीचक एवं दरगियाचक बेलदार बिगहा, टेकारी का बाजीदपुर, मऊ, नोनी एवं तेतरिया वजीरगंज के कुर्कीहार,पुनावा फांसी,कुज़र एवं पुरा तथा गया सदर के चमराडीह गंगापुर आहर पाइन शामिल हैइस समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन आहर पाइन के बीच में कहीं-कहीं अतिक्रमण कर लिया गया है और कहीं पक्का का मकान बना लिया गया है और कहीं पाइन के भिंड पर घर बना लिया है तो कहीं पाइन के जमीन को खेत में मिला लिया गया है इस बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा कई आहर पाइन जिन्हें बनवाया जा रहा है एवं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखलाया गया है इनमें रौनिया, सोंदाहा, बसुआ,तारमा भगोसा,तरारी आहर पाइन योजना,घाघर वियर सिंचाई योजना,महुली आहड़ पोखर सिंचाई प्रणाली नीमा आहट महीने योजना पंचक सिंचाई योजना तारा बाड़ा आहर पाइन सिंचाई योजना तथा रोहवे चेकडैम सिंचाई योजना शामिल है और इन सिंचाई योजनाओं के दोनों छोड़ पर गहन वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया गया है इस बैठक में जल संसाधन विभाग,सिंचाई प्रमंडल उत्तर कोयल नहर प्रमंडल गया, तिलैया नहर प्रमंडल वजीरगंज, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल टिकारी/कुर्था, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल मदनपुर, सिंचाई प्रमंडल गोह- 1/ गोह- 2 एवं लघु सिंचाई प्रमंडल गया के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि उनके अंतर्गत जितने जल स्रोत हैं उनमें उपलब्ध पानी को अंतिम छोर तक उपलब्ध कराया जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो सके। साथ ही जो जल स्रोत अतिक्रमित है उनकी सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को 2 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु उपलब्ध कराएं तथा इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी और आयुक्त महोदय को भी दें। updated by gaurav

loading...