बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के बाराचट्टी थाने में तीन कांडों में संलिप्त नक्सली प्रकाश यादव को जयगीर के भोक्ताडीह टोला से एसएसबी डिप्टी कमांडेंट बाराचट्टी व बाराचट्टी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की संयुक्त कार्यवाई में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और ये जानकारी एसएसबी डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र कुमार ने दिया है उपेंद्र कुमार ने बताया की मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वी वाहिनी एवं बाराचट्टी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नक्सली प्रकाश यादव को बीते सोमबार को देर शाम चलाये गए संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है प्रकाश यादव पुलिस का वांछित है और कई नक्सली कांडों में संलिप्त रहा है और पुलिस नक्सली से गहन पूछताछ कर रही है और इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश यादव कांड संख्या 117/11 तिलैया गाँव मे विजय यादव का मकान में विस्फोट करने में नक्सलियों का साथ दिया था और दूसरा कांड 226/10 बाराचट्टी थाना के अंतर्गत जयगीर में नक्सलियों के साथ सेराजुद्दीन के अपहरण में भी संलिप्त था और तीसरा कांड 139/18 में कोबरा बटालियन के साथ 2018 में बरसुदी मे मुठभेड़ में फायरिंग किया था।गिरफ्तार नक्सली प्रकाश यादव पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिला के अंतर्गत राजपुर थाना सिकीट गाँव का रहने वाला था और उसके पिता सहदेव यादव निवासी चतरा का भी नक्सली संगठन में अहम योगदान है,जो झारखंड और बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है। updated by gaurav gupta

loading...