बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला को लेकर बैठक की गई इस बैठक में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे इस बैठक में बताया गया कि समाजसेवी उषा डालमिया द्वारा छह बेदियों की रंगाई पुताई करा दी गई है और 16 वेदियों में भी रंगाई पोताई कराई जा रही है इस तरह कुल 22 बेदियों की मरम्मति एवं उनका रंग रोगन समाजसेवी उषा डालमिया द्वारा कराया जा रहा है और शेष बेदियों के लिए नगर आयुक्त को कहा गया कि वह अपने क्षेत्र के बेदियों की मरम्मति एवं रंगाई पुताई करा दें और वैसे बेदी जो नगर निगम क्षेत्र में नहीं पड़ते हैं वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया गया है इस बैठक में सिविल सोसायटी के लोगों ने सड़क,नाली,पेयजल,विद्युत के क्षेत्र कार्य कराने की आवश्यकता बताई, जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर इसे 31 अगस्त 2019 तक कमी दूर कराने का निर्देश दिया गया है आवासन स्थल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि धर्म शालाओं की स्थिति की भी जांच करा ली जाए क्योंकि बहुतायत में श्रद्धालु धर्मशाला और रेस्ट हाउस में रहते हैं और जिलाधिकारी ने गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह सचिव संवास सदन समिति समिति को कहा कि किसी पदाधिकारी या वालंटियर के द्वारा इनकी जांच सुनिश्चित करायी जाए एवं परिवहन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विष्णुपद मंदिर के सामने किसी की भी गाड़ी नहीं लगेगी यहाँ तक की जिलाधिकारी की गाड़ी भी नहीं लगेगी और पंडा समाज के लोगों को आई कार्ड लटका के रहने का निर्देश दिया गया साथ ही कहा गया कि स्टेशन परिसर के अंदर न जाए तथा गया की गरिमा का ख्याल रखें और जो भी लोग यहां पिंडदान कराने आते हैं उनसे स्वेच्छा से दान लेना है न कि जबरन,इससे गया की छवि खराब होती है और उन्होंने सभी समितियों को 31 अगस्त तक अपने समिति का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा अधिकारियों और नगर निगम के कर्मचारियों को ड्रेस में मेला के दौरान ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है
प्रचार प्रसार के संबंध में प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि फ्लेक्स का डिजाइन बनाया गया है एक मिनट का वीडियो स्पॉट बनाया गया है तथा ऑडियो का भी निर्माण कराया जा रहा है साथ ही स्मारिका के लिए आलेख आमंत्रित किए जा रहे हैं और संपादक मंडल की बैठक की जा चुकी है और आलेख भी प्राप्त हो रहे हैं एवं जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्ट्रीट लाइट के संबंध में निदेश दिया कि जहां भी लाइट खराब है उन्हें यथाशीघ्र मरम्मति करवाना सुनिश्चित करें एवं धित विस्तृत जानकारी दी जाए एवं कुछ बैनर का निर्माण कराया जाए जिसमें प्लास्टिक का उपयोग निषेध, जल जीवन हरियाली,धूम्रपान निषेध इत्यादि का प्रचार किया जाए एवं मुख्य चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया और इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा,नगर आयुक्त,नगर निगम सावन कुमार,उप विकास आयुक्त, किशोरी चौधरी,प्रशिक्षु आईएएस,सिविल सर्जन,अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता,विभागीय जांच,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी,निदेशक, डीआरडीए एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...