बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता)- गया के गया रेलवे स्टेशन के अतिथि गृह में आयुक्त, मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल एवं मंडल रेल प्रबंधक,पंकज सक्सेना की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पटना -गया एवं वाराणसी -गया रूट के स्टेशनों पर तथा गया रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई है इस बैठक में समस्त पैदल पुल को 12 सितंबर तक चालू कराने, जीआरपी एवं डेल्हा के तरफ रोड की मरम्मती 5 सितंबर तक कराने,मेला अवधि में अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था करने तथा सभी आरक्षण खिड़की एवं अनारक्षण खिड़की को चालू रखने तथा खुदरा पैसा रखने,स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने और प्लेटफार्म पर स्वच्छ पेयजल,प्रकाश एवं सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करने एवं स्टेशन परिसर के गार्डन में लगे फव्वारा को चालू करने, स्टेशन परिसर में ऑटो रिक्शा किराया एवं अन्य सूचनात्मक साइनऐज लगाने एवं स्टेशन परिसर एवं डेल्हा के तरफ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने,अंतिम समय में गाड़ियों का प्लेटफार्म परिवर्तित नहीं करने और मेला अवधि में प्लेटफार्म पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी की तैनाती करने, महिला पुरुष शौचालय की व्यवस्था करने,सीसीटीवी कैमरा लगाने,टिकट चेकिंग की व्यवस्था करने,मे आई हेल्प यू काउंटर की व्यवस्था करने, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष की मरम्मती करने,एंबुलेंस सहित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था करने,प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों से संबंधित उद्घोषणा करने, पूछताछ काउंटर निरंतर चालू रखने के बिंदु पर चर्चा की गई एवं सभी पर 5 सितंबर तक तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है एवं स्टेशन परिसर पर 3 मोबाइल टॉयलेट एवं डेल्हा की तरफ 2 मोबाइल टॉयलेट लगवाने के लिए नगर आयुक्त गया को निर्देश दिया गया साथ ही सिविल सर्जन को पर्याप्त चिकित्सकों के साथ एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में बताया गया कि स्वच्छ पेयजल हेतु आर0ओ0 की व्यवस्था प्लेटफार्म पर रहती है और आकस्मिक परिस्थिति में टैंकर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया गया है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि विगत वर्ष रेलवे द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी और उन्होंने पितृपक्ष मेला के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रखने का सुझाव दिया गया है मंडल रेल प्रबंधक ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को सिविल ड्रेस में भी जवानों को प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर में रखने का निर्देश दिया गया है आयुक्त मगध प्रमंडल ने जिलाधिकारी गया को वरीय मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक कराकर ट्रैफिक प्लान बना लेने का निर्देश दिया।आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ टीम को अलर्ट रखने पर भी चर्चा की गई है इसमें मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा के कारणों से प्लेटफार्म के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति को बार-बार प्रवेश नहीं दिया जाएगा और बताया गया कि रेलवे स्टेशन परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे रहेंगे तथा 14 कैमरे प्लेटफॉर्म के अंदर विशेष स्थानों पर लगे रहेंगे और मंडल रेल प्रबंधक ने रिटायरिंग रूम 2 की मरम्मती पितृपक्ष मेला के पहले करा लेने का निर्देश अपने संबंधित अधिकारियों को दिया साथ ही स्टेशन परिसर के चाहरदीवारी की मरम्मतति कराने का भी निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि गया रेलवे स्टेशन परिसर का काफी फैलाव हो गया है साथ ही फुट ओवरब्रिज की संख्या में भी वृद्धि हो गई है इसलिए विगत वर्षों की तुलना में यात्रियों को और भी अधिक सुविधा होगी एवं रेलवे के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मेला अवधि के दौरान प्लेटफार्म पर स्वास्थ्य शिविर एवं मेडिकल कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत कार्यरत रहेगा साथ ही दो स्ट्रेचर एवं 4 व्हील चेयर रहेगा एवं आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ टीम को भी अलर्ट रखा जाएगा इस बैठक के उपरांत आयुक्त मगध प्रमंडल,मंडल रेल प्रबंधक, जिलाधिकारी गया,नगर पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित तमाम पदाधिकारी द्वारा एक साथ रेलवे स्टेशन परिसर का मुआयना किया गया है इस दौरान खुली हुई नालियों को अतिशीघ्र ऊपर से ढकवाने तथा निर्माणाधीन भवन को तुरंत बनवाने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन परिसर की रंगाई पुताई करवाने का भी निर्देश रेलवे के संबंधित अधिकारियों को दिया गया है इस अवसर पर ऑटो पार्किंग स्टैंड पर भी विचार विमर्श किया गया तथा दीवार से सटे हुए स्थान पर किसी भी हाल में ऑटो नहीं लगवाने का निर्देश दिया गया है स्टेशन परिसर की मुकम्मल साफ सफाई व्यवस्था एवं वाटर लॉगिंग के लिए भी अति शीघ्र व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है इस बैठक में रेलवे के वरीय अधिकारी राकेश कुमार रोशन,एसपीएस यादव, आलोक कुमार,पीके यादव,मुकेश कुमार,राजेश बरनवाल,पुष्कर कुमार, पवनीश काटेल,विश्व विजय सिंह, प्रशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त नगर निगम गया,आयुक्त के सचिव,क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,पुलिस उपाधीक्षक नगर,जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन,कार्यपालक अभियंता आरसीडी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...