बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में पितृपक्ष मेला महासंगम- 2019 की तैयारी का अवलोकन करने के लिए आयुक्त मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधिक्षक राजीव मिश्रा सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिनी बस से महत्वपूर्ण वेदियों जिनमें रामशिला, प्रेतशिला,देवघाट ,विष्णुपद मंदिर, गोदावरी सरोवर,सूर्यकुंड एवं सीता कुंड का भ्रमण किया एवं रामशिला में सैंड स्टोन लगाने के लिए चल रहे कार्य की गति धीमी होने के कारण संबंधित संवेदक को बदलने का आदेश दिया गया है भ्रमण में शामिल उप महापौर एवं महापौर ने भी जानकारी दी कि कार्य की प्रगति काफी धीमी है उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष मेला का शुभारंभ 12 सितंबर 2019 से हो रहा है एवं प्रेतशीला भ्रमण के दौरान तालाब में पानी भरने के लिए लगाया गया मोटर पंप के पाइप को तालाब के सीढ़ी से आगे बढ़ाकर तालाब में डालने का निर्देश दिया गया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी,सदर को वहां के अतिथिगृह की साफ-सफाई करवाने तथा बिजली का बल्ब,पंखा,जेनरेटर भाड़ा पर लगवाने का निर्देश दिया गया है खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करवाने हेतु पी0एच0इ0डी0 के सहायक अभियंता की खोज की गई लेकिन वे नहीं मिले इसके लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है एवं प्रेतशिला पर चढ़ने वाले सीढ़ीयों की साफ-सफाई,दीवारों एवं चबूतरों की रंगाई पुताई का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है साफ-सफाई एवं पर्यवेक्षण की व्यवस्था के लिए स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है विष्णुपद मंदिर के भ्रमण के दौरान विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में निर्माणाधीन मुख्य मंच से संबंधित संवेदक ने बताया कि हर हाल में 31 अगस्त 2019 तक कार्य संपन्न करा लिया जाएगा एवं सूर्यकुंड का निरीक्षण के दौरान सभी दीवारों की रंगाई पुताई कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया है देवघाट के भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन शेड,शौचालयों चेंजिंग रूम,प्याऊ एवं झरना का अवलोकन किया गया है वहां पर समरसेबल पंप के निकले हुए पम्प को खूबसूरती से कवर करने का निर्देश दिया गया ताकि लोग वहां पर बैठ सकें एवं शंकराचार्य मठ पर चढ़ने वाली सीढ़ियों के बीचो-बीच रेलिंग बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया है आयुक्त महोदय द्वारा मनसरवा नाला का भी अवलोकन किया गया है उन्हें पिंडदान पर चढ़ने वाले पदार्थों के अवशेष को जैविक खाद में परिवर्तित करने वाले उपकरण को भी दिखाया गया है सीता कुंड का भ्रमण कर उन्होंने किए गए कार्य का अवलोकन किया तथा अच्छे काम के लिए प्रसन्नता व्यक्त की एवं गोदावरी तालाब में चल रहे कार्य की गति काफी धीमी पाई गई, उन्होंने संवेदक को बदलने का निर्देश दिया गया है इस भ्रमण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक जनसंपर्क,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,आयुक्त के सचिव, कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, उपायुक्त, कार्यपालक अभियंता विद्युत,जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सहित वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु भी शामिल थे। updated by gaurav gupta

loading...