लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के घर के पास हुए जबरदस्त धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में नौ पुलिसकर्मी भी हैं. लाहौर पुलिस ने इसे आत्मघाती हमला बताते हुए कहा है कि इस धमाके के निशाने पर पुलिसवाले ही थे.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी और लाहौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मुख्यमंत्री के मॉडल टाउन स्थित आवास के पास आरफा करीम टावर के बाहर अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए थे, तभी यह धमाका हुआ. धमाके के समय मुख्यमंत्री मॉडल टाउन स्थित अपने दफ्तर में एक मीटिंग कर रहे थे.
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. लाहौर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि विस्फोट में नौ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और सात कांस्टेबल शामिल हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.