बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिले में रौनियार वैश्य भवन में महिला विकास मंच, गया का गठन-समारोह बिहार प्रदेश की महिला विकास मंच की मुख्य संरक्षिका श्रीमती वीणा मानवी जी और उनके साथ आने वाले प्रादेशिक टीम के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आगत सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ गेट पर देकर स्वागत किया गया भगवान विष्णु की नगरी में एवं फिर महिला विकास मंच की संरक्षिका श्रीमती विणा मानवी जी को सत्वती गुप्ता, धीरज गुप्ता,डा शालनी, प्रियदर्शिनी जी के द्वारा भगवान विष्णु-चरण भेंट कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम पर विषय प्रवेश करते हुए मंच की संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि महिला विकास मंच पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्य कर रही है। इस मंच का उद्देश्य समाज के प्रताड़ित और शोषित महिलाओं को कानूनी न्याय दिलाने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है, जिससे कि महिलाओं को समाज में उचित सम्मान के साथ उनका अधिकार भी समान रूप से मिलता रहे। वही मिडीया प्रभारी अरुणीमा जी ने कहा कि इस मंच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है महिलाओं को घरेलू हिंसा,दहेज प्रथा, मारपीट,शारीरिक तथा मानसिक प्रताड़ना एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए मंच सामूहिक रूप से कृतसंकल्प है इस क्रम में सर्वसम्मति से गया जिला के महिला विकास मंच की अध्यक्ष डॉo कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी को मनोनीत किया गया है डॉo रश्मि ने कहा कि जिस उम्मीद से मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करूंगी। महिलाओं के उत्थान व उनके हक के लिए आवाज उठाने का काम करूंगी। यह टीम महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय, अत्याचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ अपनी एकजुट आवाज पुलिस और प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेगी जिसमें समाज के लोगों का भी सहयोग अपेक्षित होगा। प्रदेश संरक्षक ने कहा कि उनके नेतृत्व में मंच का काम जिला में बेहतर तरीके से संचालित होगा। मंच की ओर से लीफलेट भी जारी किया गया जिसमें विशेष रूप से मंच के राजनीति पर चर्चा की गई जिला शाखा के कमेटी का विस्तार करते हुए। महिला विकास मंच, गया शाखा की कोर कमिटी में डाॅ०शालिनी कुमारी को उपाध्यक्ष, श्रीमती सत्यवती गुप्ता को कार्यकारिणी अध्यक्ष ,श्री मती पुष्पा गुप्ता को सचिव, डाॅ०नगमा शादाब को कोषाध्यक्ष, श्रीमती रेणु रौनियार को महामंत्री, सुश्री जयंती कुमारी को युवा अध्यक्ष(महिला), चि० पीयूष कुमार गुप्ता को युवा अध्यक्ष(पुरुष) मनोनीत किया गया। महिला विकास मंच गया जिला के संयोजक धीरज कुमार गुप्ता हैं तथा मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार हैं। इस समारोह में प्रदेश के महिला विकास मंच के अधिकारियों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बबीता जी,कोषाध्यक्ष महिमा,महामंत्री कंचनमाला भी उपस्थित रहीं हैं और इस कार्यक्रम में गया रौनियार महिला समिति की अध्यक्ष निलम गुप्ता,रेणु गुप्ता,किरण गुप्ता,सिमा कुमारी, रिणा गुप्ता,रिकी गुप्ता आदी भारी संख्या में महिलाएं उपिस्थत थे साथ में रणधीर केशरी और रौनियार धर्मशाला के कोषाध्यक्ष जगत गुप्ता जी। updated by gaurav gupta

loading...