मधेपुरा:(सवांददाता चंचल कुमार) – मुज़फ़्फ़रपुर में आए दिन लगातार हो रहे चमकी बुखार से हो रहे बच्चों की मौत को लेकर जब सरकार सुस्त दिख रही हो ,और उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था तथा राहत पहुंचाने में देरी और हो तो उसी बीच मधेपुरा के कुछ युवाओं ने इसे जिम्मेदारी के तहत मुजफ्फरपुर के उन परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में उन्हें हर मदद के लिए तैयार है ।जहां तक उनसे हो सके वह जाकर वहां राहत सामग्री और जागरूकता किसी एनजीओ के माध्यम से नहीं थें ।और न ही किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थक, सभी विद्यार्थी वर्ग के लड़कों थें ।और उनका लोगों की सेवा के लिए जो उत्साह था।
एक टीम बनाकर छात्रों ने SKMCH अस्पताल , मीनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काभी जायजा लिया।वहाँ अस्पताल प्रमुखों से बात चित भी की।टीम बताती है कि पहले उन्होंने पटना के इको पार्क में पैसे जुटाए फिर ऑनलाइन पोर्टल खोल कर लोगो से डोनेट करने को कहा फिर सिलसिला आगे बढ़ता गया ।टीम को एनआईटी पटना संस्थान का भी पूरा समर्थन और वित्तीय सहयोग मिला।लड़कियां भी पुरी तरह सेवा की भावना से भरकर हमारे साथ खड़ी थी। सभी छात्र-छात्रा पटना के अलग अलग क्षेत्र से थें सबका मकसद एक हीं था एईएस पीड़ित मासूम बच्चों के लिए ओआरएस, हॉर्लिक्स, ग्लूकोज, सत्तू, साबुन,बिस्किट ,जूस आदि लेकर गए ।टीम में मौजूद प्रत्यूष, शेजल, निधि, सौरभ, अंकित, मधुराज, सन्नी, अर्नव हिमांशु और अवनीश टीम में शामिल थे। updated by gaurav gupta
मधेपुरा के छात्र मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ितों की सेवा का जिम्मेदारी।
loading...