गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [D.C.E.C.E.(PM/PMD/PE/PPE)]-2019 का सफल कदाचार एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग की गई और उल्लेखनीय है कि गया जिला के 10 परीक्षा केंद्रों पर जिनमें गया कॉलेज, रामपुर, गया, जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया, महावीर इंटर कॉलेज, स्वरजपुरी रोड, गया +2 जिला स्कूल, गया, आकाश टेक्निकल क्लासेस, नियर दुर्गा मंदिर,मड़नपुर,बाईपास रोड, गया,टी मॉडल इंटर स्कूल,जीबी रोड,गया,हरिदास सेमिनरी +2 विद्यालय,बस स्टैंड,गया,डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, रोटरी कैंपस, अशोकनगर,गया,अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल,स्टेशन रोड, गया एवं रामरूची कन्या उच्च विद्यालय,नई गोदाम,गया में दिनांक 23 जून, 2019 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक तथा 24 जून, 2019 के पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक एवं अपराहन 2:00 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित है जिनमें 7,878 परीक्षार्थी भाग लेंगे और परीक्षा कदाचारमुक्त संचालन करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 15 स्टेटिक दंडाधिकारी,57 ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके अलावे 2 परीक्षा केंद्र पर एक गश्ती दंडाधिकारी एवं सभी परीक्षा केंद्रों के लिए तीन उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पूर्वाहन 8:00 बजे से अभ्यर्थी के लिए खोल दिया जाएगा और परीक्षार्थी को जूता पहन कर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है उन्हें चप्पल एवं हाफ शर्ट पहन कर आने का निर्देश दिया गया है किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा कक्ष में अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, केलकुलेटर, स्लाइड रोल, ग्लाइड पेपर, चार्ट यथा मोबाइल, ब्लूटूथ एटीएम, घड़ी रखना वर्जित है *नोट* :- जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में *आकाश टेक्निकल क्लासेज, नियर दुर्गा मंदिर, मानपुर, बाईपास, गया* अंकित है, उसे वे आकाश टेक्निकल क्लासेज, नियर दुर्गा मंदिर, *माडनपूर*, बाईपास, गया समझा जाए। updated by gaurav gupta

loading...