गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 04 जुलाई से 14 जुलाई 2019 तक चलनेवाली हज यात्रा का शुभारंभ आज एयर इंडिया के फ्लाइट नंबर A1 5011 से 150 हज यात्रियों से प्रारंभ हुई ,इसमें गया के 48, औरंगाबाद के 58, बेगूसराय के 12, अरवल के 10, बक्सर के 08, पटना के 03, बांका के 10 और भागलपुर के 01 हज यात्री कुल 150 हज यात्री सवार हुए, जिनमें 88 पुरुष एवं 62 महिलाएं शामिल थीं एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट नंबर A1 5009 में भी 150 हज यात्री सवार हुए जिनमें गया के 21, बेगूसराय के 02, पटना के 10, अररिया के 64, पूर्वी चंपारण के 10, पश्चिमी चंपारण के 22, भोजपुर के 03, जहानाबाद के 03, रोहतास के 02, सहरसा के 02, समस्तीपुर के 02, कटिहार के 03, खगड़िया के 02 और कैमूर के 04 कुल 150 हजयात्री , जिनमें 99 पुरुष एवं 51 महिलाएं शामिल थीं हज यात्रा के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया से भाया दिल्ली होते हुए मदीना के लिए रवाना हुए और इन सभी हज यात्रियों को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गुलाब का फूल देकर सफल हज यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया आज। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार,हज यात्रा के नोडल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी एवं जिला के आला अधिकारी गण उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...