बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में वर्षा जल का संचय कर उसका पेयजल एवं अन्य उपयोग करने के लिए उपर्युक्त स्थलों के चयन हेतु जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आज मानपुर एवं सदर अंचल के कई स्थलों का मुआयना किया और मानपुर के अबगिल्ला पहाड़ी के समीप पूर्व में खनन होने के कारण लगभग 4 एकड़ जमीन में गड्ढा बना हुआ हैइस निरीक्षण में पाया कि इसके साथ ही आसपास के जमीन को शामिल कर लगभग 9 एकड़ में जल संचय स्थल बनाया जा सकता है। उन्होंने ननौक पंचायत अवस्थित 22 एकड़ वाले पोखर का भी अवलोकन किया जहाँ जल संचय स्थल बनाया जा सकता है इसके उपरांत बड़ा गंधार पंचायत के मस्तलीपुर में अवस्थित कई आहरों को जोड़कर 8 से 10 एकड़ भूमि में जल संचय स्थल बनाया जा सकता है सदर अंचल के ब्रह्मयोनी पहाड़ी के तलहटी के 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र में जल संचय स्थल बनाया जा सकता है जहां वर्षा के पानी का संचय कर इसका उपयोग पेयजल एवं अन्य कार्यों में किया जा सकता है इसके उपरांत दंडीबाग एवं लखीबाग के समीप बियर बांध बांधने पर भी विचार विमर्श किया गया ताकि पितामहेश्वर एवं देवघाट के समीप के फल्गु नदी में सदैव पानी उपलब्ध रखा जा सके।इस भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के वरीय अभियंतागण,अंचलाधिकारी मानपुर एवं समाजसेवी बृजनंदन पाठक भी शामिल थे। updated by gaurav gupta

loading...