तालझारी प्रखंड के अंतर्गत मस्कालेया पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में नमामि गंगे*

 

साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार) – दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ाजिसमे दूसरे दिवस छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, चित्रांकन, भाषण, क्वीज , संगीत, नित्य, नाटक इत्यादि प्रतियोगिता की गई। जिसमे बच्चों के बीच प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान वाले को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री साइमन मरांडी के द्वारा सम्मानित किया गया। क्विज़ में एक प्रश्न पूछा गया था, जिसमें बच्चों के बीच कहा गया था “साहिबगंज जिले के उपायुक्त महोदय कौन है” सभी बच्चों ने जवाब दिया “श्रीनिवास यादव” साहिबगंज जिले के उपायुक्त महोदय (डीसी सर ), है। सर को प्ले तो दो चार बच्चे का नाम था उधर दे देंगे। मनीषा ,सचिन,कुंदन, नीलम, सेजल , इत्यादि बच्चे को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र, प्राइज, देकर सम्मानित किया गया। मौजूद में मसकलेया पंचायत के मुखिया जोसेफ हेंब्रम, पंचायत सचिव अशोक कुमार रजक, प्रभारी पंचायत सेवक सुनील कुमार यादव,, नमामि गंगे के सदस्य  प्रिंस कुमार मोदी विकाश मित्र तलझारी, एसबीएम प्रवीण जी, विष्णु जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित प्रकाश, नीरज गोस्वामी, हरिवंश सहनी, पंचमी देवी, समिति सीला देवी, प्रतिनिधि बिरेंद्र मंडल के सभी जलसहिया दीदी , एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों बुद्धिजीवी व्यक्ति मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...