पटना :- जन अधिकार छात्र परिषद के पूरी कमिटी को पप्पू यादव के निर्देशानुशार छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद के द्वारा भंग किया गया।

☆ दो सप्ताह के अन्दर नई कमिटी गठित कर छात्र परिषद पुनह बिहार के छात्रों ,किसानों के हक तथा बदहाल शिक्षा , बेरोजगारी एवं शिक्षा के क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ पुरे बिहार के कॉलेज,विश्वविद्यालय एवं गॉंव गॉंव में जन चौपाल लगाएगा: गौतम आनंद
जन अधिकार छात्र परिषद JACP की एक दिवसीय बैठक पूर्व सांसद सह जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के निर्देशन तथा उपस्थिति में छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद के अध्यक्षता में मंदीरि इस्थित आवास पर आयोजित किया गया। बैठक में छात्र परिषद की राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य,तमाम जिला अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा की मैं जिस प्रकार से सांसद रहते हुए बिहार के छात्र ,युवा एवं गरीबों के हक की आवाज को सदन में उठाता रहा था उससे अधिक मजबूती से अब गॉँव गॉंव तथा सड़कों पर आम आवाम का आवाज बनकर लड़ाई लडूंगा।बिहार के छात्रों ने हमेशा मुझे बहुत प्यार दिया है मैं भी सबसे ज़्यादा छात्र पर विश्वास किया हूँ उसके हर एक सवाल पर लड़ा हूँ आगे भी छात्रों के बेहतर शिक्षा-रोजगार के लिये मजबूती से आवाज बुलंद करूँगा ।
प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद जिस मजबूती के साथ पिछले 4 साल से छात्र हितों के सवाल पर संघर्ष किया है उससे कई गुना अधिक मजबूती से बिहार के सभी कॉलेजों विश्वविद्यालय तथा गांव गांव में नई कमेटी गठित करने के साथ संघर्ष का आगाज करेगा। कमेटी गठन करते ही छात्र परिषद बिहार के छात्रों किसानों के हक तथा बदहाल शिक्षा बेरोजगारी एवं बेतहाशा भ्रष्टाचारके खिलाफ जन चौपाल लगाएगा। भजपा ने देश के युवाओं गरीबों को दिग्भ्रमित करके तथा फर्जी राष्ट्रवाद एवं धार्मिक कट्टरता के सहारे देश के वास्तविक राष्ट्रवाद को परास्त किया है जो जो भारत के भविष्य के लिए सही संकेत नहीं है । बैठक को मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह,छात्र प्रभारी राजेश पप्पू ,जेडी यादव, सूरज चौरसिया ,मनीष यादव ,अलोक सिन्हा,प्रकाश सिंह,शशांक मोनू, विजय यादव ,राहुल आनंद,अखिलेश यादव,शौकत अली ,रितेश यादव, अमन नितेश,बिट्टू,अरविंद,दीपक झा ने बैठक को संबोधित किया बैठक में रोहण,निशांत,अभिषेक, सुधांशु ,अजीत रोशन ,मुकेश मनीष ,पिंटू ,आदित्य पुरुषोत्तम, धीरेंद्र ,सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे। रिपोर्ट – रविकांत चौरसिया, updated by gaurav

loading...