गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – शहरवासी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सार्थक पहल के लिए जदयू प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव का कर रहें आभार।विदित हो लगातार बिजली आपूर्ति की समस्या से गया शहर जूझ रहा जिससे शहरवासियों को काफ़ी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था और वो सड़क तक आ रहें थे, इस समस्या को जदयू के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव ने गंभीरता से लिया और बिहार के मुख्यमंत्री को सारी बातों से 21/07/2019 को अवगत करवाया,जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22/07/2019 को ऊर्जा विभाग को गया जिले के बिजली आपूर्ति समस्या से निजात के लिए निर्देशित किया,उसके बाद मुख्यालय स्तर से कई सुझाव एवं निर्देश गया जिले को प्राप्त हुआ और जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बिजली विभाग को कई आवश्यक निर्देश दिए एवं पटना मुख्यालय की एक विशेष टीम भी 25/07/2019 को गया पहुँची।पटना से टीम में चीफ़ इंजीनियर मो० मुर्तज़ा एलाल एवं ओ०एस०डी प्रतीक यादव आये एवं सभी बिंदुओं की समीक्षा बैठक किया एवं इसके उपरांत कई आवश्यक निर्देश दिए जिसमें मुख्य रूप से
*01- पुराने 33000 बिजली व्यवस्था से गया के चारों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करवाया जाता हैं,अब इसे चार फेज़ में बटवारा करना होगा जिससे कि किसी एक तरफ समस्या आने से एक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रोक कर उसे ठीक किया जाए एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चालू रहें ।*
*02- 2 से 4 दिन के अंदर ए०पी कॉलोनी ग्रिड के लोड विभाज का काम पूरा कर लिया जाएगा और आगे का विभाजन केबलिंग कर के तेजी से काम कर खत्म करना हैं जिससे पॉवर हाउस का बोझ कम हो और चंदौती ग्रिड को पी०एस०एस पर भी डालना हैं।*
*03- जो भी सरकार का प्रोजेक्ट हैं जिसमें ट्रांसफॉर्मर/फ्यूज की समस्या,जो बिजली आपूर्ति संबंधित हैं उसको जल्द पूरा करना हैं खास कर जहाँ तार टूटने की समस्या हैं उसको जल्द केबल कर देना हैं ।*
*04- पटना जैसे बड़े शहर से दो स्पेशल जी०ई को गया पदस्थापित किया गया हैं।*
*05- गया में तीन नए पॉवर हाउस बनाना हैं, जिसमें गया शहर, खटकाचक, एवं डेल्हा इसके लिए टीम गया जिला पदाधिकारी से भी मिल कर सारी बातों को अवगत करवाये हैं।*
*06- रात्रि में समस्या आने पर कॉल सेंटर को एक से बढ़ा कर चार किया जो कि 24×7 काम करेगा और ताकि रात्रि की समस्या रात्रि में ही ठीक हो सकें।*
*07- एल०टी समस्या के लिए केवल का बदलाव किया जा रहा हैं जिसे जल्द पूरा करने को कहा गया हैं।*
*08- हर हाल में गया कि बिजली आपूर्ति सही रहें इसके लिए सरकार पर्याप्त मात्रा में बिजली गया को उपलब्ध करवा रही हैं।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
बिजली आपूर्ति से निजात दिलाने के लिए गया जिले के निवासी बिहार के माननिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त कर रहें हैं साथ-साथ जदयू प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव का भी इस सार्थक पहल कर गया जिले को अंधेरा मुक्ति करवाने के लिए लोग हृदय से आभार व्यक्त कर रहें हैं और सोसिलमीडिय एवं अन्य माध्यमों स्व गया जिले एवं बिहार के अन्य जिलों से भी आभार व्यक्त किया जा रहा हैं0विशेष बात चित में प्रदेश प्रवक्ता यादव ने कहा कि बिहार की सरकार, लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रहा हैं और उनके नेतृत्व की एहि विशेषता हैं कि वो हर बिंदु पर स्वयं निगरानी करते हैं और जन हित के लिए वो बड़े – बड़े निर्माण ले सकते हैं, उन्होंने बिहार को आज एक गौरवशाली दर्जा दिलाया हैं,इसी का परिणाम हैं कि इतनी तत्परता से गया को बिजली आपूर्ति समस्या से निजात मिल सका,साथ – साथ यादव ने कहा कि ये सरकार जनता की सरकार हैं,मुख्यमंत्री जी लगातार जनता के हित में एवं बिहार के विकास में काम करते हैं। updated by gaurav gupta
जदयू बिहार के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव के प्रयास से आखिरकार गया को मिल गया बिजली आपूर्ति समस्या से निजात।
loading...