टेक्सास: अमेरिका में तूफान से तबाह टेक्सास प्रांत में करीब एक करोड़, 30 लाख लोग विनाशकारी बाढ़ और घनघोर बारिश की वजह मुश्किल में फंसे है. प्रांत में सड़कों पर पानी भर गया और कम से कम पांच व्यक्तियों की जान चली गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप तूफान हार्वे से आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए आज टेक्सास जाएंगे. अमेरिका में 13 साल में पहली बार ऐसा भयंकर तूफान आया है.
हार्वे तूफान सोमवार जब टेक्सास पहुंचा तो वह विनाश का मंजर पीछे छोड़ गया. इस तूफान के अमेरिका की खाड़ी के तट पर पहुंचने के बाद से इलाके में भारी बारिश और तबाही हुई. सैंकड़ो लोग अपनी जान बचाने के लिए मकानों की छतों पर शरण लिये हुए हैं.
ह्यूस्टन के भारतीय वाणिज्य दूतावास के अनुसार ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में कम से कम 200 भारतीय विद्यार्थी बाढ़ में फंस गए हैं. ह्यूस्ट में अच्छी खासी संख्या में भारतीय रहते हैं. उन्हें निकालने का काम जारी है. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार वहां संपर्क बनाए हुए हैं.
@CGHoust has informed me that 200 Indian students at University of Houston are marooned. They are surrounded by neck deep water. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 28, 2017
फिलहाल दक्षिण टेक्सास में भयंकर वर्षा हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पानी का स्तर 50 इंच तक पहुंच सकता है. ह्यूस्टन और कई अन्य शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है.
We made efforts for delivery of food but US Coast Guard did not allow as boats were required for rescue operations. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 28, 2017
अधिकारियों का कहना है कि उन्हेंने 1000 से अधिक लोगों की जान बचाई है. व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने हार्वे तूफान पर कल कैबिनेट की दूसरी बैठक बुलाई ताकि राहत एवं बचाव प्रयास तेज किए जाएं.