बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के मानपुर के रामबाग में तीन विधानसभा वजीरगंज,अतरी और बोधगया विधानसभा का एक दिवसीय राजनैतिक कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान पर गहन विचार मंथन हुआ और यह राजनैतिक पाठशाला सदस्यता अभियान को गति देने के लिए आयोजित किया गया है जिससे सदस्यता में बढ़ोतरी होगी और लक्ष्य भी हासिल होगा।इस कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपाई नेतागण
इस बारे में नालंदा जिले के सदस्यता प्रभारी सह राज्य कार्यकारिणी के सदस्य क्षितिज मोहन सिंह ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे सदस्यता मुहिम को गति देना है आज कि बैठक में सदस्यता बढ़ाने का पाठ पढ़ाया गया आज, और उन्होंने कहा जिले में एक लाख सदस्यता लोगों को दिलाना ज़िम्मेवारी है इस लक्ष्य को हासिल करने की पहल पर मंथन हुआ और उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मुख्य रूप से वजीरगंज, अतरी एवं बोधगया विधानसभा में सदस्यता को बढ़ाना प्राथमिकता है भाजपाई सदस्यगणउन्होंने बताया कि राजनैतिक कार्यशाला में प्रदेश से जिले का सदस्यता प्रभारी ओमप्रकाश भुवन, ज़िलाध्यक्ष धनराज शर्मा, नालंदा जिले के सदस्यता प्रभारी क्षितिज मोहन सिंह,जिले के मुख्य सदस्यता प्रभारी उपाध्यक्ष गया जिला राजेन्द्र राम,पूर्व भाजपा एमएलसी अनुज कुमार सिंह,पूर्व बौधगया विधायक श्यामदेव पासवान सहित भाजपाई नेता शिरकत किये।इस बैठक में तिनो विधानसभा प्रभारी वजीरगंज विधानसभा के प्रभारी विनोद सिंह,अतरी विधानसभा के प्रभारी गोपाल यादव,बोधगया विधानसभा के प्रभारी नरेश चौधरी ने भी भाग लिये एवं सभी को मालुम हो वजीरगंज,अतरी और बोधगया तीनों विधानसभा में कुल 111 शक्ति केन्द्र है जो वजीरगंज में 34, अतरी में 41 तथा बोधगया में 36 शक्ति केन्द्र बने हैं जिले का महामंत्री वजिरगंज विधानसभा के रहने वाले राजेश कुमार ने मंच का संचालन किया आज। इस कार्यशाला में तीनों विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी,समस्त शक्ति केन्द्रों के प्रमुख,भाजपा शक्ति केन्द्रों के सदस्यता विस्तारक, भाजपा मंडल मंच मोर्चा के पदाधिकारियों समेत जिले के नेतागण तथा भाजपाई कार्यकर्तागण भाग लेकर इस कार्यशाला को सफल बनाया । updated by gaurav gupta
गया जिला के तीन विधानसभा के भाजपा सदस्यता बढ़ाने मे जोर दिया गया।*
loading...