बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया, भाई बहन का सबसे पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को लेकर स्वयंसेवी संस्था गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर के द्वारा मीर अबू सालेह रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर शनिवार से तीन दिवसीय राखी मेकिंग का प्रशिक्षण शिविर सह प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है और इस प्रशिक्षण शिविर में सोनम शर्मा, नेहा जमाल, श्वेता कुमारी, चांदनी कुमारी, नुसाला परवीन, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी,आरती कुमारी सहित 45 प्रतिभागी शामिल होकर अपने हाथों से राखी बनाने की कला सीख रही है। एवं शिक्षिका नंदनी कुमारी इन प्रतिभागियों को मोती, सितारा, पेप्स, भोलवेट सहित विभिन्न वस्तुओं से कलात्मक राखी बनाने का प्रशिक्षण दे रही है इस अवसर पर गुलनार समूह के संस्थापक नीरज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद इन प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर तीन प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा और उन्होंने बताया कि पुरस्कारों का वितरण 09 अगस्त 2019 को संस्थान परिसर में एक समारोह आयोजित कर किया जाएगा। updated by gaurav gupta

loading...