उत्तर प्रदेश – चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक अंतर्गत आवाजापुर गांव में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान क्रुद्ध ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे लेखपाल को बंधक बना लिया और शासन और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे बता दें कि जिले के आवाजा पुर गांव वासी बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव से परेशान होकर प्रशासन से इसका उपाय ढूंढने की बात कर रहे हैं लेकिन प्रशासन का कहना है कि इस गांव का नक्शा उपलब्ध नहीं है जिस वजह से पानी निकासी की कार्य योजना आकार नहीं ले पा रही है इस बात से से नाराज ग्रामीणों ने विगत 4 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है और इसी क्रम में मौके पर पहुंचे लेखपाल राम दुलारे सोनकर को बंधक बनाया गया तत्पश्चात सूचना पर पहुंची धानापुर थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लेखपाल को मुक्त कराया जा सका।
वालंटियर सदस्य – आनंद त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta
गांव वालों ने लेखपाल को बनाया बंधक प्रशासन के आने पर छोड़ा।
loading...