बनमनखी(पूर्णियां) – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल दूरारा शंकर स्थान बनमनखी मे डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया।पृण्यतिथि के मौके पर श्रंद्धांजलि सभा आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पृष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था इसलिए उन्होंने सत्ता का त्यागकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने ने कहा कि एक देश में दो विधान,दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध डा.मुखर्जी ने स्वंतत्र भारत का पहला आन्दोलन छेड़ा था। मुख्य अतिथि अमितेश सिंह ने कहा आज हम जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के जा सकतें है और पश्चिम बंगाल भारत का अभिन्न अंग है तो उसके पीछे डा.मुखर्जी का हाथ है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि कोटि वंदन।इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, अमितेश सिंह, अलक आदित्य,गोपाल सहनी,साकिब अली, महेश पौदार,सुरज गुप्ता,दिपक पासवान, महेश राम, अभिजित पांडे,निरज स्वर्णकार,निरज भगत,नुनुलाल पासवान , अजित कुमार, राजेंद्र गुप्ता,राजा कुमार, राधेश्याम सिंह, राजीव यादव,प्रवीण आर्य, विजय पौदार,विनयशंकर मिश्र,आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...