चेरियाबरियारपुर(बेगूसराय) – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सोमवार को दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.जिसमें दस्त से बचाव एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न स्लोगन के माध्यम से नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.उक्त जागरूकता रैली अपने अपने विद्यालयों के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुंचकर स्वच्छता अभियान में जूट गई.जानकारी अनुसार उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर, मध्य विद्यालय पबड़ा,परिषद मध्य विद्यालय मंझौल, मध्य विद्यालय चेरियाबरियारपुर, प्राथमिक विद्यालय मुशहरी पबड़ा सहित अन्य विद्यालयों में उक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस दौरान प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पंडित,रामबाबू झा,मनोज कुमार,संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने छात्र छात्राओं को हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी.वहीं हाथ धुलाई के सभी छः चरणों के माध्यम से हाथ धुलाई करवा कर बच्चों को जागरूक किया गया.साथ प्रधानाध्यापक श्री पंडित ने कहा कि अगर हम लोग साफ सफाई से रहेंगे.तो बीमारी और कुपोषण से दूर रहेंगे.चूंकि गंदगी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती है.जो मनुष्य को आर्थिक एवं शारीरिक दोनों रूप से नुकसान पहुंचाता है.इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को अपने अपने घर के आसपास साफ़ सफाई पर ध्यान देने तथा अपने हमजोलियों को हाथ अच्छी तरह से धोकर ही भोजन करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया.वहीं आस पास में किसी को डायरिया होने पर आशा दीदी से ओ आर एस का पैकेट ओर जिंक की गोली लेकर सेवन करने की बात कही.मौके पर पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा एवं शिक्षक राजेश कुमार, आलोक कुमार, मो इफ्तेखार आलम, हरेराम कुमार, सरिता कुमारी, रेखा कुमारी, मिल्टन कुमारी, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...