बेगूसराय-बच्चों में कुपोषण तथा गर्भवती महिला की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से रविवार को समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पोषण माह की शुरुआत गुब्बारा उड़ाकर किया.:इसके तहत जिले के साथ-साथ सभी प्रखंडों में प्रभातफेरी,पोषण मेला,साफ-सफाई आदि आयोजन किये जायेगें.विदित हो कि पोषण माह अंतर्गत सरकार का यह उद्देश्य रहता है कि प्रत्येक वर्ष कुपोषण दर में 2% की कमी हो सके साथ ही साथ गर्भवती महिला की मृत्यु दर में कमी लाया जा सके.जिले में पूरे सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा.कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को कुपोषण मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। updated by gaurav gupta
loading...